AAP -Aam Aadami Party-आप-आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी, संक्षेप में आप, सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल एवं अन्ना हजारे के लोकपाल आंदोलन से जुड़े बहुत से सहयोगियों द्वारा गठित एक भारतीय राजनीतिक दल है। इसके गठन की आधिकारिक घोषणा २६ नवम्बर २०१२ को भारतीय संविधान अधिनियम की ६३ वीं वर्षगाँठ के अवसर पर जंतर मंतर, दिल्ली में की गयी थी। सन् २०११ में इंडिया अगेंस्ट करपशन नामक संगठन ने अन्ना हजारे के नेतृत्व में हुए जन लोकपाल आंदोलन के दौरान भारतीय राजनीतिक दलों द्वारा जनहित की उपेक्षा के खिलाफ़ आवाज़ उठाई। अन्ना भ्रष्टाचार विरोधी जनलोकपाल आंदोलन को राजनीति से अलग रखना चाहते थे, जबकि अरविन्द केजरीवाल और उनके सहयोगियों की यह राय थी कि पार्टी बनाकर चुनाव लड़ा जाये। इसी उद्देश्य के तहत पार्टी पहली बार दिसम्बर २०१३ में दिल्ली विधानसभा चुनाव में झाड़ू चुनाव चिन्ह के साथ चुनावी मैदान में उतरी।

१९ सितम्बर २०१२ को अन्ना और अरविन्द इस निष्कर्ष पर पहुँचे कि उनके राजनीति में शामिल होने सम्बन्धी मतभेदों का दूर होना मुश्किल है। इसलिये उन्होंने समान लक्ष्यों के बावजूद अपना रास्ता अलग करने का निश्चय किया। जन लोकपाल आन्दोलन से जुड़े मनीष सिसोदिया, प्रशांत भूषण व योगेन्द्र यादव आदि ने अरविन्द केजरीवाल का साथ दिया, जबकि किरण वेदी व सन्तोष हेगड़े आदि कुछ अन्य लोगों ने हजारे से सहमति प्रकट की। केजरीवाल ने २ अक्टूबर २०१२ को राजनीतिक दल बनाने की घोषणा की। इस प्रकार भारतीय संविधान की वर्षगांठ के दिन २६ नवम्वर (२०१२) को औपचारिक रूप से आम आदमी पार्टी का गठन हुआ।

Mr.Arvind Kejriwal

Post : President

Area :7th Chief Minister of Delh, India

M: 8087742000 Call now

Birthday: 16 August 1968

Arvind Kejriwal:

[1] is an Indian politician and a former bureaucrat who is the current and 7th Chief Minister of Delhi since February 2015. Arvind Kejriwal is a graduate in mechanical engineering from the Indian Institute of Technology (IIT) Kharagpur. He worked in the Indian Revenue Service as a Joint Commissioner of the Income Tax Department in New Delhi.

[2] He is the national convener of the Aam Aadmi Party. He had previously served as Chief Minister of Delhi from December 2013 to February 2014, stepping down after 49 days. His party won the 2015 Delhi Assembly elections with a majority, obtaining 67 out of 70 assembly seats.

[3] In 2006, Kejriwal was awarded the Ramon Magsaysay Award for Emergent Leadership in recognition of his involvement in the grassroots level movement Parivartan using right to information legislation in a campaign against corruption.

[4] On 14 February 2015, he was sworn in as Chief Minister for a second term after his party's victory in the Delhi Legislative Assembly election